नैनीताल । कुमाऊँ विश्व विद्यालय में लंबे समय बाद शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र मांगे गए हैं ।
1–विश्व विद्यालय के कुलसचिव दिनेश चन्द्रा के अनुसार रिक्तियों का ब्यौरा विश्व विद्यालय की वेबसाइट में डाल दिया गया है । आवेदन पत्र भी ऑन लाइन भरे जाने हैं । आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च है ।
देखें यह सूचना–:
“कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल (उत्तराखण्ड)
पृष्ठ सं. सा./पीईआर/1117/2023/1204 दिनांक 08.02.2023
विज्ञप्ति
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में शिक्षणेत्तर वर्ग के विभिन्न रिक्त पदों हेतु online आवेदन पत्र दिनांक 15.03.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। वेतनमान, शैक्षिक अर्हता, अनुभव एवं अन्य शर्तों के सम्बंध विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.kunainital.ac.in मेंउपलब्ध है। online आवेदन पत्र दिनांक 13 फरवरी, 2023 से भरे जा सकेंगे।
‘कुलसचिव”
2 — बता दें कि 16 जनवरी को राज्य विश्व विद्यालय कर्मचारी महासंघ की शासन स्तर पर हुई वार्ता के बाद विश्व विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की तिथि जून 2023 तय की गई है । शासन के इस निर्देश के क्रम में रिक्तियां जारी की गई हैं ।