नैनीताल । पिछले लंबे समय से लगातार महंगी हो रही सब्जियों के दाम अब कुछ कम होने लगे हैं । जिनमें सबसे अधिक राहत टमाटर ने दिलाई है । शुक्रवार को हल्द्वानी मंडी में टमाटर फुटकर दर में 90 रुपये किलो बिक रहा है । अदरक भी 140 किलो में बिकने के आदेश हुए हैं ।
देखें सब्जियों के रेट लिस्ट -: