वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में घिरे खटीमा के ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी को शासन ने निलंबित कर दिया है। निदेशक पंचायती राज बंशीधर तिवारी की ओर से इस आशय के आदेश जारी हुए हैं ।
जिला प्रशासन ने बताया कि खटीमा के चांदपुर निवासी चन्द्रशेखर मुडिला ने शासन को शिकायत कर खटीमा ब्लॉक प्रमुख के सभी वित्तीय व अन्य अधिकारों पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। शासन ने एडीएम ललित नारायण मिश्र को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिनों में आख्या देने के आदेश दिए थे ।जांच अधिकारी ने खटीमा में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि 17 मील कंचनपुरी पचपेड़ा में निर्जन स्थान पर नाले का निर्माण कर 250 लोगों को लाभ देने की बात कही गई है, परन्तु जांच में पाया गया कि नाला निर्माण प्रारंभिक रूप से विकसित किए जा रहे भूखंड के सामने किया जा रहा है, जो दोनों छोरों पर किसी भी नाले से सम्बन्ध नहीं है और न ही उसके अगल बगल कोई आवासीय घर है। इस प्रकार नाले के निर्माण का उपयोग व्यवहारिक रूप से उचित नहीं था । ब्लॉक प्रमुख पर निर्माण कार्य भी अपने पिता की फर्म से कराने का आरोप है । दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख की ओर से कहा गया है कि वे कांग्रेसी विचार धारा के हैं और मुख्यमंत्री पिछला चुनाव खटीमा से हार गए थे । इसी दुर्भावना से उन्हेंबेक बार पहले भी निलम्बित किया गया था । तब वे हाईकोर्ट के आदेश से बहाल हो गए थे ।