नैनीताल । महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी चार दिवसीय दौरे पर 18 से 22 अक्टूबर तक उधमसिंहनगर, नैनीताल व अल्मोड़ा दौरे पर आ रहे हैं ।
प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कोश्यारी 18 अक्टूबर को अपरान्ह 1 बजे राजकीय वायुयान से पंतनगर पहुंचेंगे । जहां वे शाम को 5 से 7 बजे तक अखिल भारतीय किसान मेले में हिस्सा लेंगे । 19 अक्टूबर को वे सर्किट हाउस हल्द्वानी आएंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे ।20 अक्टूबर को वे दोपहर साढ़े बारह बजे नैनीताल को प्रस्थान करेंगे और डेढ़ बजे राजभवन पहुंचेंगे और शायं 4 बजे से कुमाऊं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ मीटिंग करेंगे । रात्रि विश्राम उनका राजभवन में ही होगा ।
21 अक्टूबर को वे अपरान्ह 1 बजे नैनीताल से अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे । 22 अक्टूबर को श्री कोश्यारी 1 बजे से सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 एन एस भंडारी के साथ बैठक करेंगे और शायं को 4.30 बजे उत्तराखण्ड सरकार के हेलीकाफ्टर से देहरादून को प्रस्थान करेंगे ।