अल्मोड़ा । तीन दिवसीय अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल–2025 का आज शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। साहित्य, कला और संस्कृति के इस उत्सव में के विशेष आकर्षणों में से एक फोटो गैलेरी (फोटो प्रदर्शनी) का उद्घाटन सुप्रसिद्ध छायाकार पद्म श्री अनूप साह द्वारा किया गया।

 

यह फोटो प्रदर्शनी फेस्टिवल के पूरे तीनों दिनों तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी तथा इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस प्रदर्शनी में कुमाऊँ क्षेत्र के लगभग सभी जिलों से वरिष्ठ एवं युवा फोटोग्राफरों ने सहभागिता की। प्रदर्शनी की मुख्य थीम हिमालय, वाइल्ड लाइफ, फ्लोरा एवं फौना  रखी गई । जिसने दर्शकों को उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से रूबरू कराया।

ALSO READ:  एस एस पी नैनीताल ने 25 पुलिस निरीक्षकों,उप निरीक्षकों,हेड कॉन्स्टेबलों व कॉन्स्टेबल का किया सम्मान ।

फोटो गैलेरी के साथ-साथ इस बार फोटो टॉक सेशन का भी आयोजन किया जा रहा है।
पहले दिन पद्म श्री अनूप साह ने अपनी शानदार फोटोग्राफ़्स के माध्यम से उत्तराखंड के भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिदृश्य को अत्यंत खूबसूरती से प्रस्तुत किया।
दूसरे दिन, शनिवार को, जय मित्र बिष्ट एवं हर्षित रौतेला फोटो टॉक में अपने अनुभव साझा करेंगे, जिसमें नगरवासियों एवं फोटोग्राफी प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल 26 नवम्बर को नैनीताल जनपद भ्रमण कार्यक्रम ।

आज की प्रदर्शनी में जिन छायाकारों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, उनमें —
अनूप साह, थ्रीश कपूर, जय मित्र सिंह बिष्ट,चेतन कपूर, देवेश बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट (रानीखेत), विनीता यशस्वी (नैनीताल), रवि देव (कपकोट),पंकज सुरकली, पंकज सामंत (हल्द्वानी), देवाशीष गुप्ता, और सृजन गोयल शामिल रहे।

अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल–2025 कला और साहित्य के साथ-साथ फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक माध्यमों को भी समान मंच प्रदान कर रहा है, जिससे उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा और दिशा मिल रही हैं |

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page