नैनीताल।  एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति (गुरिल्लाओं) द्वारा नौकरी पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को नैनीताल में जुलूस प्रदर्शनकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
    बुधवार को जिले भर के गुरिल्ला प्रशिक्षित लोग व उनके परिजन बड़ी संख्या में तल्लीताल डाँठ में एकत्रित हुए । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी । तल्लीताल में हुई संक्षिप्त सभा के बाद गुरिल्ला संगठन के लोग जुलूस की शक्ल में तल्लीताल बाजार से कलक्ट्रेट तक गए । जहां कई घण्टे तक धरना देकर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ।
 एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी के नेतृत्व में आयोजित हुए इस प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को  ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि 9 मई 2011 को एसएसबी गुरिल्लाओं के समायोजन के लिए प्रस्ताव पर कार्यवाही की मांग की गई थी । लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। कहा की सन 1962 में भारत चीन युद्ध से सबक लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को देश की सीमाओं की सुरक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों को गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई थी । लेकिन शुरुआत से ही गुरिल्ला प्रशिक्षित छलावे का शिकार होते आए हैं। गुरिल्ला प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा का संकल्प लेने वाले युवाओं से उनकी युवावस्था में निशुल्क सेवा ली गई थी अब बुढ़ापे में भी उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई। जबकि अन्य राज्यों में सुरक्षा संबंधी कार्यों में अभी भी गुरिल्ला युक्त सीमा सुरक्षा प्रणाली का उपयोग कर सरकार आतंकवाद,नक्सलवाद सीमा में घुसपैठ बाहरी देशों से नशे की तस्करी पर रोक लगा सकती है। लेकिन देश सुरक्षा सलाहकारों द्वारा इस अचूक सुरक्षा प्रणाली के उपयोग पर विचार न करना आश्चर्यजनक है। कहा कि 17 वर्षों के आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा गुरिल्लों की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
   उन्होंने कुछ लोगों द्वारा सीधे साधे गुरिल्लों को बहला फुसलाकर कुछ लोगों द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के नाम पर धन ऐंठने की अलोचना भी की ।
    इस प्रदर्शन में नैनीताल जिलाध्यक्ष पीताम्बर मेलकानी,जिला महामंत्री भोलादत्त शर्मा,रामगढ़ के अध्यक्ष बहादुर सिंह मेहता,ओखलकांडा के अध्यक्ष शेखर भट्ट,बेतालघाट के मोहन सिंह मेहता,तारा चन्द्र,हरीश चंद्र,चन्दनसिंह,नीमा परिहार, नवीन चंद तेज सिंह,बाली राम,जगदीश चन्द्र,चंपा देवी,चनुली देवी,बचुली देवी,ऊर्बा दत्त,जीवन्ती देवी नर सिंह नयाल,प्रताप सिंह,गिरीश जोशी,बहादुर सिंह,दिवान राम, तारा सिंह,भुवन चन्द्र,पुष्पा बोरा,खीमसिंह,बसंती देवी,खड़क सिंह,दीपक नाथ गोस्वामी,प्रकाश चन्द्र,जमन सिंह,राजेन्द्र सिंह,पूरन सिंह,केशवी देवी,धनी देवी,हरगोविंद,चिंता सिंह,गणेश दत्त,दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या गांव गांव से आये गुरिल्ला प्रशिक्षित शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page