नैनीताल । हल्द्वानी- ब्लॉक प्रमुख की निर्दलीय प्रत्याशी मीना पाण्डे ने अपना नामानिकन वापस ले लिया है । इस प्रकार अब हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा की मंजू गौड़ निर्विरोध ब्लॉक पमुख बन गई है हैं ।
उधर ओखलकांडा में विधायक रामसिंह कैड़ा की पत्नी व पूर्व प्रमुख कमलेश कैड़ा ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है ।
अब ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख पद पर के डी रुबाली निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बन गए हैं ।