जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान – हल्द्वानी ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज फ़ूलचौड़ की बाल वैज्ञानिक हर्षिता जोशी ने तथा द्वितीय स्थान – रामनगर ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज चुकम की योगिता नेगी ने तथा तृतीय स्थान – बेतालघाट ब्लॉक के
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज बेतालघाट से बाल वैज्ञानिक शाहजादा कोहिनूर ने प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में आयोजित
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस मौके पर प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के मार्गदर्शन तथा जिला विज्ञान समन्वयक डॉo दिनेश जोशी के संयोजन में तथा निर्णायक के रूप में ईश्वर सिंह, मदन गिरी, एवं जे पी मुरारी सहित संचालन में हेम त्रिपाठी, हिमांशु पांडे ने एवं संकलन में प्रदीप जोशी सहित सभी टीम लीडर एवं आयोजक स्थल के सभी सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।