नैनीताल । माध्यमिक शिक्षा के अर्न्तगत प्रवक्ता संवर्ग के 324 शिक्षकों को सोमवार को चयन वेतनमान दिये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिसमें सर्वाधिक शिक्षक अल्मोझ तथा सबसे कम शिक्षक चम्पावत जनपद के हैं।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने बताया कि शिक्षकों को चयन वेतनमान 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा मण्डलीय कार्यालय को लगभग 465 चयन वेतनमान के प्रकरण प्राप्त हुये थे। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर 01 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन संरचना के अनुसार 10 वर्ष की सेवापूर्ण करने पर प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को चयनवेतनमान स्वीकृत किया गया है।
अपर निदेशक ने कहा जिन प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को चयनवेतनमान स्वीकृत किया गया है उनमें नैनीताल के 64, अल्मोडा के 108, पिथौरागढ के 57, उधमसिंहनगर के 34, चम्पावत के 26 तथा बागेश्वर के 35 शिक्षकों के नाम शामिल है। उक्त स्वीकृति आदेश विभागीय बेबसाईट में अपलोड कर दी गयी है। इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी कुमायूँ मण्डल को शिक्षकों के सेवापुस्तिका सहित आदेश प्रेषित किये जा रहे है।