नैनीताल जिले के निकट हैड़ाखान रोड स्थित रोंसिला गांव में शुभ सोसाइटी के द्वारा कविता गंगोला के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें संयोजक हरीश राणा, देवेंद्र सिंह, सावी, बलविंदर कौर, दिव्या बरगली, नेहा बोहरा, और राजकीय इंटर कॉलेज रोंसिला के छात्र शामिल रहे। जिसमें कविता गंगोला के नेतृत्व में 60 वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने धरा को हरा भरा करने के लिये अधिकाधिक वृक्ष लगाने व दूसरों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया ।