नैनीताल । नैनीताल में सफाई अभियान के दावों के बीच मल्लीताल स्प्रिंग फील्ड के पास कूड़े के ढेर की फोटो शुक्रवार को स्थानीय निवासी हरीश राणा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को ज्ञापन के साथ दी ।
हरीश राणा ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि चुनाधारा के निकट नाली के ऊपर प्लास्टिक,कूड़े व अन्य गन्दगी के ढेर जमा हैं । जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध आ रही है । साथ ही यह गन्दगी बारिश में बहकर नैनी झील में समा रही है जिससे झील का पानी भी दुषित हो रहा है।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी से शीघ्र इस गन्दगी को हटाने के निर्देश जारी करने की मांग की ।