नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्यालय कर्मचारी संघ की यहां हुई बैठक में शेरवुड कॉलेज व सेंट जोजफ कॉलेज कर्मचारी संघ का गठन किया गया । इस बैठक में ऑल सेंट्स कॉलेज द्वारा अपने कर्मचारी अजय बसन्त को आवास खाली करने का नोटिस देने की कड़ी आलोचना करते हुए इस सम्बंध में कुमाऊं आयुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने व कॉलेज गेट में धरना देने की चेतावनी दी गई ।
विद्यालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदन गैड़ा की अध्यक्षता व जिला महामंत्री विरेन्द्र ख़ंकरियाल के संचालन में हुई बैठक में शेरवुड कॉलेज कर्मचारी संघ का गठन करते हुए हरीश विश्वकर्मा को अध्यक्ष, चंद्रशेखर पांडे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नासिर खान को मंत्री,जगदीश प्रकाश को संगठन मंत्री, विकास जोशी को संयुक्त मंत्री, राजेन्द्र प्रसाद को प्रचार मंत्री व भुवन राम,हरीश चंद्र, फकीर राम,चेतन चन्द्रा,राजेन्द्र लाल को सदस्य बनाया गया । जबकि विरेन्द्र ख़ंकरियाल को संरक्षक व सलाहकार बनाया गया ।
इसी तरह सेंट जोजफ कॉलेज कर्मचारी संघ का अध्यक्ष केशव राम, मंत्री प्रेमचन्द्र, कोषाध्यक्ष संजय लाल,हीरालाल संगठन मंत्री बनाये गए । इस बैठक को विद्यालय कर्मचारी संघ के नेता विकास जोशी सहित कई अन्य ने सम्बोधित किया ।