नैनीताल। डीएसबी परिसर में पढ़ाई कर रहे 24 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालत में मौत होने पर परिवार जनों ने पुलिस को मौत के कारण का पता लगाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से अल्मोड़ा लिंजोटी व वर्तमान में स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी सुरेश सिंह गैडा शहर में टूरिस्ट गाइड हैं। उनके 24 वर्षीय पंकज टैक्सी चालक होने के साथ ही डीएसबी से स्नातक कर लॉ की तैयारी कर रहा था। परिवार वालों ने तहरीर में बताया है कि पंकज अपनी खराब बाइक को दोस्तों के साथ पिकअप में रखकर हल्द्वानी ठीक कराने ले गया था। 19 जून की शाम पंकज अपनी बाइक से व उसके दोस्त दूसरी बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। तब ज्योलीकोट से एक किमी पहले पंकज की बाइक का एक्सीडेंट हो गया। हल्द्वानी उपचार के बाद उसे बरेली राममूर्ति अस्पताल ले गए, जहां 31 मई की रात उसने दम तोड़ दिया। पंकज की मौत पर परिजनों ने सवाल उठाया है कि उसकी मौत कैसे हुई उन सभी कारणों का पता चलना चाहिए, क्योंकि जब पंकज का एक्सीडेंट हुआ था तो उसकी बाइक पर एक खरोच तक नहीं लगी। उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने की मांग की है। इधर तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहिताश सागर ने बताया इस मामले की जांच की जा रही है अगर परिवार वालों की तरफ से शिकायत पत्र दिया जाता है तो मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा