नैनीताल । तल्लीताल से गांधीजी की मूर्ति विस्तापित करने व हैरिटेज पोस्ट ऑफिस को ध्वस्त करने की जिला प्रशासन के प्रयासों के विरोध में बुधवार को नैनीताल नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा । साथ ही पिछले 12 नवम्बर से शाम को निकाला जा रहा कैंडिल मार्च भी लगातार जारी है ।
   कुमाऊं आयुक्त से मिले शिष्टमंडल में शामिल पद्मश्री प्रो.शेखर पाठक ने तल्लीताल के ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस, गांधीजी की मूर्ति के महत्व व बलियानाला के किनारे पुराने लकड़ी टाल पर प्रस्तावित कार पार्किंग के संभावित खतरों से विस्तार से जानकारी दी ।
  इस दौरान हुई लंबी चर्चा के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आश्वासन दिया कि इन मामलों में नैनीताल के नागरिकों के साथ एक वृहद बैठक की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों  डा. शेखर पाठक, विनय साह (कुर्मांचल बैंक) राजीव लोचन साह, माया चिलवाल, नीता पवार राना,  डॉ.सरस्वती खेतवाल, लीला बोरा, पान सिंह सिजवाली, डा. शीला रजवार, गणेश सिंह बिष्ट आदि शामिल थे ।
इधर इन विभिन्न मुद्दों को लेकर पिछले 15 दिन से निकाला जा रहा कैंडिल मार्च आज भी निकला और गांधीजी की मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन किया गया । इस कैंडिल मार्च में राजीव लोचन साह, दिनेश उपाध्याय, कैलाश जोशी ( एडवोकेट ), लीला बोरा, रत्ना चटर्जी,डा. उमा भट्ट, अंजली, डा. सरस्वती खेतवाल, मनमोहन चिलवाल , हरीश पाठक, यशपाल रावत आदि शामिल थे ।
ALSO READ:  राजकीय बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनीताल के सहायक अध्यापक हरीश चंद्र जोशी की सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन । विधायक सरिता आर्या सहित कई प्रबुद्धजन रहे शामिल । विद्यालय हित मे हुई दो घोषणाएं ।
Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page