नैनीताल। जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा के पुनः इस पद पर नियुक्ति पर उत्तराखंड ग्वालसेवा संस्थापक अधिवक्ता पंकज कुलौरा सहित संगठन के अन्य अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है । उन्होंने कहा कि सुशील शर्मा द्वारा अपने अधिवक्ता के तौर पर सरकार की पैरवी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ लगातार विगत कई वर्षों से किया है । इसके साथ ही उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। उनकी अगले 5 साल के लिए पुनरनियुक्ति पर संगठन के सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है जिनमें अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, मनीष जोशी, संजय चंदोला, पंकज कुमार, कमल चिलवाल, मुकेश चंद्र, नवीन चंद्र पंत, सोहन तिवारी, चंद्रमौली साह, मोहम्मद अबरार, प्रमोद कुमार पैरी, प्रीति साह, शरत साह, ललित रावत सहित सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है ।
इधर जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी सुशील शर्मा को बधाई दी है ।
इधर सुशील शर्मा ने कहा कि जघन्य अपराधों, महिलाओं व बच्चों से जुड़े मुकदमों, एन एच-74 भूमि मुवावजा घोटाला सहित भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमों की पैरवी वे मजबूती से जारी रखेंगे ।