जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के शौचालय में 5 माह के भ्रूण  मिलने से अस्पताल में सनसनी सी फैली हुई है । अस्पताल स्टाफ ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों व पुलिस को दे दी है । पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है और अस्पताल स्टाफ व अन्य से पूछताछ की जा रही है ।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल 15 अक्टूबर को नैनीताल जिले का भ्रमण कार्यक्रम ।

बताया जाता है कि आज सुबह अस्पताल में भर्ती मरीज शौचालय गए तो उन्हें वहां भ्रूण दिखा । जिसकी सूचना स्टाफ को दी गई । यह शव किसका है,अस्पताल के शौचालय में कैसे आया इन सवालों से अस्पताल स्टाफ हैरान है । पुलिस अस्पताल के सी सी टी वी कैमरे खंगाल रही है । भ्रूण एक दिन पुराना बताया जा रहा है । बताया गया है कि शौचालय रविवार को बंद था । इसलिये यह भ्रूण शनिवार की शायं का हो सकता है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page