विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने सितारगंज तहसील के बंदोबस्ती विभाग में पटवारी अशरफ अली को एक किसान से 9 हजार की घुस लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया । विजिलेंस की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है और उसे विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी लाया जा रहा है ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट का अहम फैसला-: बागेश्वर जिले में खड़िया खनन पर रोक लगाई । कई अफसर 9 जनवरी को हाईकोर्ट में तलब ।

एस पी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा ने पटवारी को घुस लेते हुए पकड़े जाने की पुष्टि की है । इस मामले में विजिलेंस ने प्रेस नोट जारी किया है । बताया गया है कि आरोपी बिजटी पटिया निवासी किसान  सुखदेव सिंह से उसका दाखिल खारिज करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था । जिसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस में की थी । इस शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया था । बताया जाता है कि आरोपी हल्द्वानी के उजाला नगर का रहने वाला है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page