जिलाधिकारी नैनीताल को 24 फरवरी को सुबह 10 बजे कोर्ट में जबाव देने के निर्देश ।
नैनीताल । काठगोदाम से दमुवाढुंगा में नहर के ऊपर हुए अतिक्रमण के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुऐ मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खण्डपीठ ने इस मामले में जिलाधिकारी नैनीताल से सोमवार 24 फरवरी को सवा दस  बजे अपना पक्ष रखने को कहा है।
     मामले के अनुसार क्षेत्र के लोगों के द्वारा जनहित याचिका दायर कर कहा है कि  स्थानीय लोगों द्वारा प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण कर मकान व दुकानें बना ली हैं।
 प्राकृतिक नालों पर अतिक्रमण के चलते वर्षात के दौरान आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के साथ ही सड़कों पर जल भराव की समस्या से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिये नालों में किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। । ताकि वर्षाकाल के दौरान आसपास रहने वाले लोगों को सडकों में जलभराव व बाढ़ जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page