नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 12 वर्षीय बच्ची का यौन शोषण के आरोपी ठेकेदार उस्मान खान की जमानत याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई । आज हुई सुनवाई के बाद भी हाईकोर्ट ने फिलहाल मो.उस्मान को कोई राहत न देते हुए अगली सुनवाई हेतु बुधवार 10 दिसम्बर की तिथि नियत की है।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई। मामले के अनुसार आरोपी उस्मान के खिलाफ 30 अप्रैल 2025 को मल्लीताल कोतवाली में एक 12 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था ।
जिसके बाद आरोपी जो कि 7करीब 73 वर्षीय वृद्ध है,जेल में बन्द है ।


