फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग में काबू ।
नैनीताल । सोमवार की रात अयारपाटा स्थित न्यू प्रायरी लॉज में निमार्णाधीन भवन में भीषण आग लग गई । जिससे भवन के अंदर रखा लकड़ी, फर्नीचर आदि जल गया । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्नि शमन की टीम ने आग पर काबू पाया । अन्यथा इस भवन से सटे कई अन्य घरों को भी खतरा हो सकता था । जिससे रात्रि के समय प्रायरी लॉज क्षेत्र में दहशत सी फैल गई । यह स्थान जंगल कैम्प के ठीक नीचे है ।
अग्नि शमन अधिकारी नैनीताल ने बताया कि न्यू प्रायरी लॉज स्थित भवन में आग लगने की सूचना तड़के करीब साढ़े तीन बजे मिली । जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची । लेकिन जल संस्थान के कर्मचारियों ने फायर हाइड्रेंट में पानी देर से चालू किया । जिससे आग और भड़क गई । करीब एक घण्टे बाद फायर हाइड्रेंट में पानी शुरू हुआ और फायर कर्मियों ने छोटे वाहनों से आग बुझाया ।
बताया गया है कि मकान स्वामी दिल्ली रहते हैं । उनके आने के बाद आग से हुई क्षति का पता चल सकेगा । स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माणाधीन घर के आसपास नशेड़ियों का अड्डा रहता है और वहीं पास में ही कुछ लोगों ने जलावनी लकड़ी का ढेर भी जमा किया था । आग की शुरुआत लकड़ी के इसी ढेर से शुरू होना बताया जा रहा है । निर्माणाधीन भवन के अंदर भी फर्नीचर,लकड़ी का गोदाम सा था । जिसने भी आग पकड़ ली जो कुछ ही देर में विकराल हो गई ।
वहीं निकट ही रहने वाले मनोज कुंवर ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक वहां आसपास नशेड़ियों की आवाज सुनाई दे रही थी । करीब ढाई-तीन घण्टे बाद उन्हें आग भड़कने की आवाज सुनाई दी तो वे घर से बाहर निकले तब तक निर्माणाधीन भवन आग की चपेट में आ गया था । उन्होंने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी । साथ ही वही निकट रहने वाले पद्मश्री अनूप साह को भी अग्निकांड की जानकारी दी । अनूप साह ने बताया कि वे रात्रि में हल्द्वानी में थे । उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी । साथ ही मल्लीताल जल संस्थान के पम्प हाउस के समीप रहने वाले पूर्व पालिकाध्यक्ष व नगर पालिका के नए सभासद मुकेश जोशी मंटू को फोन कर उन्हें फायर ब्रिगेड के ऑफिस जाकर फायर की टीम को मौके पर भेजने का आग्रह किया ।
मुकेश जोशी मंटू के अनुसार जब वह करीब 4 बजे सुबह फायर ब्रिगेड ऑफिस पहुंचे तो उनकी टीम मौके को रवाना हो चुकी थी ।
आग बुझाने ने अग्नि शमन अधिकारी किशोर उपाध्याय, अर्जुन सिंह,सुशील कुमार,भूपाल सिंह,मो.उमर, नीरज कुमार,किशोर कुमार,भूपेंद्र सिंह,आनन्द गिरी व स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने में सहयोग किया ।
"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|