दीवाली की रात आतिशबाजी से उठी चिंगारी से कालाढूंगी रोड हल्द्वानी स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से भारी क्षति हुई है । इस हादसे में टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हुआ है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया है ।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाए और उनकी मौके पर ही तीन मौत हो गई ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है ।
आग से दुकान का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हुआ है पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।