नैनीताल । रामगढ ब्लॉक के ग्राम दियारी में स्थित लीसा फैक्ट्री आज शाम 6 बजे लगभग अचानक भयंकर आग लग गयी , देखते ही देखते आग इतनी भयंकर हो गयी कि पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गयी, जैसे ही इसकी सूचना पट्टी पटवारी ललित मोहन जोशी तथा राजस्व निरक्षक नरेश अशवाल, राजेन्द्र गोस्वामी को मिली तो तुरन्त मोके पर पहुँचे, ग्राम सभा के लोगो के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, आग को बढ़ता देख नैनीताल अग्नि वाहक को सूचना दी गयी,
वही 7 बजे तक घटना स्थल पर अग्नि सामक वहान मोके पर पहुँच गया है, जिससे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है ।
वही पट्टी पटवारी ललित जोशी ने बताया कि आग लगने की कारण अभी पता नही चल सका है, वही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है ।