(पाले से सफेद हुई घरों की छत) फोटो-रमेश पन्त (kmvn)
नैनीताल । नैनीताल में इन दिनों रात्रि में तापमान में भारी गिरावट आ रही है । रात्रि में पड़ रहे पाले से घरों की छतें सफेद हो जा रही हैं । जिससे सुबह के समय छतों में बर्फ जमा होने का भ्रम हो रहा है ।
हालांकि दिन के समय मौसम साफ रहने व चटक धूप खिलने से दिन का मौसम सुहावना बना हुआ है ।
मौसम विभाग ने फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने व रात्रि के तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है ।


