नैनीताल में हुई 24 घण्टे में 134 मिमी बारिश ।

नैनीताल । जिला आपदा राहत प्रबंधन केंद्र नैनीताल द्वारा रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारी बारिश से नैनीताल जिले के 33 सड़के यातायात के लिये बाधित हुई हैं । जिन्हें खोलने के लिये मौके पर जे सी बी भेजी गई हैं।

ALSO READ:  पदोन्नति-:शिक्षा विभाग के 19 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ।

बताया गया है कि पिछले 24 घण्टे में नैनीताल शहर में सर्वाधिक 134 मिमी बारिश हुई है ।

इधर लगातार हो रही बारिश से नैनी झील का जल स्तर पिछले 10-12 दिनों में करीब पांच फिट से अधिक बढ़ गया है । झील नियंत्रण कक्ष के मुताबिक झील का जल स्तर जो 25 जून तक जीरो से नीचे था वह अब 4 फिट से अधिक हो गया है ।

ALSO READ:  नगर पालिका नैनीताल के कर्मचारियों का आंदोलन दिनभर चले घटनाक्रम के बाद समाप्त हुआ ।

यहां तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश जारी है । मौसम विभाग ने आज पूरे दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page