नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में रविवार की रात से भारी बारिश हो रही है । जिससे जनजीवन ठप हो गया है ।
यहां रविवार की शाम से ही बारिश होने लगी थी । किन्तु मध्य रात्रि बाद मूसलाधार बारिश होने लगी । जो आज सुबह भी जारी है । भारी बारिश के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । स्कूली बच्चे स्कूलों में अवकाश होने की प्रशासनिक सूचना के इंतजार कर रहे हैं । हालांकि अभी प्रशासन की ओर से अवकाश की सूचना नहीं दी गई है ।हालांकि 9 बजे बाद बारिश कुछ थम गई थी ।
लगातार बारिश के बाद नैनी झील का जल स्तर 11 फिट से अधिक हो गया है ।
*Daily Reporting*, *District – Nainital*
*Date* – 7 August, 2023
*Time*:- 8:00 AM
_*Rain Fall 24 Hours (in mm)*_
Nainital (Snow View)- 71.0 mm
Haldwani (Kathgodam) –
68.0 mm
Koshya Kutauli – 13.1 mm
Dhari – 0.0 mm
Betalghat – 3.0 mm
Kaladhungi – 21.0 mm
Ramnagar – 11.4 mm
Mukteshwar – 1.9 mm *1* SH- 03, MDR -01and VR-13 are closed and other roads are open for traffic.
*2* Electricity and Water supply is normal in Nainital District.
05942-231178/79
&
*Toll Free – 1077*