(राधा चन्द्रा)भिकियासैण। राजस्व पुलिस क्षेत्रांतर्गत ग्राम बासोट के कस्बे में विगत आठ वर्ष से बारबर का कार्य करने वाले मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के घर पर एक हिंदू किशोरी के मिलने पर हिंदूवादी संगठनों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। हिंदूवादी संगठनों ने उक्त व्यक्ति पर किशोरी को भगाकर लाए जाने का आरोप लगाते हुए राजस्व विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

तहसील भिकियाण के अन्तर्गत राजस्व क्षेत्र बासोट कस्बे में अजीजुर्रहमान (46 वर्ष) पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम हिदायतपुर, थाना-अफजलगढ़, जिला बिजनौर (उ0प्र0) के किराए के आवास पर एक जुलाई को बिहार की एक हिंदू युवती प्रियंका उर्फ छतिया (17 वर्ष) के आने पर कतिपय स्थानीय हिंदू युवाओं द्वारा हिंदू लडक़ी को बिहार से भगाकर लाने के आरोप राजस्व विभाग को सूचना दी।जानकारी के अनुसार उक्त मुस्लिम परिवार में अजीजुर्रहमान की पत्नी रोशन जहां (36 वर्ष) जो कस्बे में सिलाई का काम करती है, तथा स्थानीय स्कूल में अध्ययनरत 03 पुत्र क्रमश: अरबाज (19वर्ष), सुहैल (18वर्ष) व सलमान (14 वर्ष) निवास करते है। इस प्रकरण में ज्ञात हुआ है कि लगभग एक वर्ष पूर्व कस्बा बासोट में एक बिहारी राजमिस्त्री अपनी पत्नी प्रियंका उक्त के साथ निवास कर रहा था, उक्त राजमिस्त्री प्रियंका से उम्र में दोगुना से अधिक तथा शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। एक वर्ष पूर्व  उसके कस्बे से चले जाने के उपरांत एक जुलाई को प्रियंका उक्त मुस्लिम परिवार के पास आई तथा एक-दो माह अपने साथ रहने देने व सिलाई का कार्य सीखा देने के अनुरोध करने लगी। मुस्लिम परिवार के अनुसार युवती के हिंदू होने के कारण उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पटवारी को दी गई।
सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान में उक्त मुस्लिम परिवार आज प्रात:काल में अपने घर जिला बिजनौर को चला गया है। युवती को स्थानीय पटवारी पूनम सिसोदिया द्वारा अपने सुपुर्दगी में लेकर आज तहसील में बयान कराए व अस्पताल मे मेडिकल कर युवती को सुरक्षा की दृष्टि से नारी निकेतन अल्मोडा़ भेज दिया गया।
राजस्व टीम में राजस्व उपनिरीक्षक पूनम सिसोदिया, संजय सिंह आदि थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page