नैनीताल । हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता अनन्त कुमार अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है । बताया गया है कि 20 नवम्बर को दिल का दौरा पड़ने से अनन्त कुमार का निधन हो गया था ।
अधिवक्ता अनन्त कुमार अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर बुधवार को एक शोक सभा हाईकोर्ट बार एसोसिऐशन के सभागार में की गयी। जिसमें दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में डी०सी०एस०रावत, अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सौरव अधिकारी महासचिव, भुवनेश जोशी, श्रीमती शीतल सेलवाल, मंयक पाण्डेय, कान्ती राम शर्मा, कु० तेजस्विना सागर, किशन सिंह, विनोदानन्द बर्थवाल, शक्ति सिंह, बिरेन्द्र सिंह अधिकारी, विश्व प्रकाश बहुगुणा, कु० उन्नति पंत, एन०एस० कन्याल, पी०सी०मौलखी, डी०के० त्यागी, नवनीश नेगी आदि कई अधिवक्ता उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि स्व.अनन्त कुमार के पिता सुधीर कुमार हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता है । वे मूलतः रामपुर निवासी हैं । स्व. अनन्त कुमार सुप्रीम कोटे में भी प्रेक्टिस करते थे ।