नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई हैं । इस चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु 7 मई शनिवार को आंखिरी तिथि है ।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव विकास बहुगुणा की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई की गई है । उन्होंने बताया कि 7 मई तक मासिक सदस्यता शुल्क जमा करने वाले अधिवक्ता का नाम ही मतदाता सूची में दर्ज होगा । यह शुल्क दिसम्बर 2021 तक का जमा होना है ।
बैठक में पारित एक प्रस्ताव के अनुसार बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी नामित करने हेतु 13 मई को बार की आम बैठक बुलाई गई है ।