खेल मैदान को घेरकर सड़क चौड़ी करने को बताया गलत निर्णय ।
नैनीताल । नैनीताल के कई हिंदूवादी संगठनों ने मल्लीताल जामा मस्जिद को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है । यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने प्राप्त किया ।
 ज्ञापन में नैनीताल जिले में प्रशासन द्वारा किये जा रहे चौराहों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण की सराहना की गई है ।
इस क्रम में हल्द्वानी में प्राचीन कालूसाई मंदिर के शिफ्ट करने में हिंदू समाज द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लेकर सड़क चौड़ीकरण हेतु मंदिर को स्थानांतरित करने हेतु सहमति बना कर एक मिसाल पेश की है ।
     दूसरी ओर मल्लीताल जामा मस्जिद से  दस्तावेज उपलब्ध न होने की सूचनाएं मिली हैं । इस स्थान पर प्रशासन द्वारा फ्लैट मैदान को काटकर सड़क चौड़ी की जा रही है ।जब कि नैनीताल का यह एक मात्र खेल मैदान है । जिससे अनेक खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुके हैं । इस खेल मैदान को छोटा कर खिलाड़ियों के साथ प्रशासन का यह रवैया उचित नहीं है ।
  उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि खेल मैदान को छोटा करने की बजाय मस्जिद को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिये ।
 यह ज्ञापन  श्रीराम सेवा दल मनोज कुमार, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष राजीव शाह, बजरंग दल संयोजक गौरव कुमार, जिला सह मंत्री विवेक वर्मा, सहसंयोजक बजरंग दल कुणाल बेदी, किशोर ढैला, मयंक विद्यार्थी परिषद के अलावा विश्व हिंदू परिषद व श्री राम सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page