नैनीताल । नैनीताल बैंक की 100वीं वार्षिक साधारण सभा आज बैंक के प्रधान कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रैंस माध्यम से सम्पन्न हुई। इस वार्षिक साधारण सभा में श्री निखिल मोहन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बैंक के अन्य निर्देशक सुश्री विनीता साह, श्री संजय मुदलियार, श्री मनोज शर्मा, श्री यू. सी. नाहटा, श्री रविन्द्र सिंह नेगी एवं श्री नीलम दामोधरण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुए।

वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित अंशधारकों को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष श्री एन. के. चारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में घटित अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख करते हुए बैंक के क्रिया कलापों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उन्होने अपने सम्बोधन में बताया कि बैंक का व्यवसाय 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष के अंत में बढ़कर 11,698 करोड़ पहुँच गया जिसमें कुल जमा राशियाँ 7,486 करोड़ एवं ऋण राशियों 4,212 करोड़ शामिल है। कुल जमा राशियों में कम लागत की जमा राशियाँ लगभग 41% रहीं जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। गत वित्त वर्ष के अंत में बैंक का ऋण जमा अनुपात बढ़कर 56% से अधिक हो गया तथा बैंक ने इस वर्ष में रु. 28.93 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो कि पिछले वर्ष के शुद्ध लाभ रु. 1.26 करोड़ के सापेक्ष एक उल्लेखनीय वृद्धि है। बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय बढ़कर रुपये 13.58 करोड़ के स्तर तक पहुँच गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि बैंक ने वित्त वर्ष के दौरान 5 नयी शाखाएं खोली तथा शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर वित्त वर्ष के अंत में 165 हो गयी। श्री चारी ने अपने सम्बोधन में बताया कि वर्ष के दौरान बैंक ने अपने पुराने सी. बी. एस. प्लैटफार्म को सफलतापूर्वक बदलकर नए अत्याधुनिक सी. बी. एस. फिनेकल 10x प्लैटफार्म पर स्थापित कर लिया तथा बैंक अब अपने ग्राहकों को नवीनतम सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है।

ALSO READ:  निकाय चुनाव-: 2 से अधिक बच्चे होने पर 3 नामांकन पत्र निरस्त ।

इस अवसर पर बैंक ने अपने समस्त अंशधारियों को 5% की दर से लाभांश देने का साधारण सभा में अनुमोदन भी किया। सभा के अंत में वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबन्धित वार्षिक वित्तीय विवरणियों भी अनुमोदित की गई। श्री चारी ने इस अवसर पर समस्त अंशधारकों, हितधारकों, लेखा परीक्षकों, भारतीय रिजर्व बैंक की लेखा परीक्षक टीम, केंद्र एवं राज्य सरकारों, स्थानीयः प्रशासन, जिला अधिकारियों, बैंक ऑफ बडोदा के प्रबंध निदेक्षक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी निर्देशकों, नैनीताल बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों, बैंक ऑफ बडोदा एवं नैनीताल बैंक के निदेशक मंडलों तथा बैंक के समस्त ग्राहकों का धन्यवाद व्यापित किया।

वार्षिक साधारण सभा की समाप्ति के उपरांत बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखिल मोहन ने बैंक परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया तथा गत वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यकलापों के अतिरिक्त बैंक की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि बैंक के व्यवसाय में वृद्धि हेतु बैंक द्वारा “नैनी चैम्प'”, “नैनी सैलरी”, “नैनी उत्कृष्ट” नामक आकर्षक बचत योजनाएँ प्रारम्भ की गयी है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण भंडारण के क्षेत्र में आकर्षक योजना बनाई गयी है। बैंक ने अपने व्यक्तिगत ऋण उत्पादों कार ऋण को 8.65%, भवन ऋण को 7.95% एवं गोल्ड लोन को 8.15% की न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है जिसके उल्लेखनीय परिणाम आने प्रारम्भ हो गए है। बैंक चालू वर्ष के दौरान 10 नयी शाखाएँ खोलने हेतु प्रयासरत है। बैंक अपने बैंकिंग उत्पादों के अतिरिक्त न्यूनतम दरों पर स्वास्थ्य बीमा एवं क्रेडिट कार्ड सरीखे उत्पादों का वितरण भी कर रहा है। उन्होने पत्रकार वार्ता में भरोसा जताया कि बैंक अपने सभी कर्मचरियाँ एवं अधिकारियों की टीम भावना से वित्त वर्ष 2022-23 के समस्त व्यावसायिक लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अरुण कुमार अग्रवाल, श्री सत्य प्रकाश- सहायक महाप्रबंधक और बैंक के अनेक कार्यपालक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page