नैनीताल । शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में स्थान्तरित करने पर शिक्षक अभिभावक संघ ने अपनी सहमति दे दी है । जी आई सी, अब जल्द ही जी जी आई सी, से संचालित होने लगेगा । जी आई सी व जी जी आई सी, की कक्षाएं एक साथ चलेंगी या अलग अलग इस पर अभी फैसला होना बांकी हैं ।

 

शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी भीमताल कैना चौहान ने दोनों विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक ली । जी जी आई सी, के सभागार में हुई इस बैठक में बताया गया कि बलियानाला मरम्मत कार्य में लगी भारी मशीनों की आवाज,निर्माण कार्य के दौरान उड़ रही धूल के कारण वर्तमान जगह पर कक्षाएं चलाने में असुविधा हो रही है । इसके अलावा भारी बारिश के दौरान भूस्खलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने हरिनगर व जी आई सी क्षेत्र को खाली करने का नोटिस दिया हुआ है और यहां अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा भी शिक्षा विभाग की प्राथमिकता में है । शासन ने राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन के निर्माण हेतु करीब 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं । लेकिन बलियानाला क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण इंटर कॉलेज का नया भवन वर्तमान स्थान पर नहीं बनाया जा सकता ।
जी आई सी, को शिफ्ट करने का एक महत्वपूर्ण कारण इस विद्यालय में छात्र संख्या कम होना भी है । इस विद्यालय में केवल 95 छात्र अध्ययनरत हैं और इस वर्ष कक्षा 6 में एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया है । जबकि सुगम क्षेत्र के इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के सापेक्ष स्टॉफ अधिक है ।

ALSO READ:  अपडेट- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव -: अध्यक्ष पद पर डी एस मेहता व सचिव पद पर वीरेंद्र रावत जीते ।

 

बैठक में शिक्षकों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी के नाम से संचालित इस ऐतिहासिक विद्यालय के अस्तित्व को बनाये रखने की मांग की औऱ विद्यालय के ऊपरी हिस्से में स्थित भवन में कक्षाएं चलाने की अनुमति देने की मांग की । जी आई सी के शिक्षकों की चिंता अपने नए तैनाती स्थल को लेकर भी है । क्योंकि जी जी आई सी में विद्यालय शिफ्ट होने पर वहां इतने स्टॉफ की जरूरत नहीं होगी और यदि दोनों विद्यालयों की कक्षाएं एक साथ संचालित होती हैं तो जी आई सी के शिक्षकों का अन्यत्र स्थान्तरण होना तय है । जबकि जी जी आई सी, की कुछ शिक्षिकाओं ने भी छात्र- छात्राओं की कक्षाएं एक साथ चलने पर शैक्षिक माहौल में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई ।

 

बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज का नया भवन बनना प्रस्तावित है । जिसके लिये बजट भी स्वीकृत है । बताया कि जी आई सी के नए भवन के लिये जी जी आई सी, परिसर में ही जगह है । जहां तीन पुराने भवन हैं जिन्हें तोड़कर नया भवन बनाने पर विचार किया जा रहा है और जब तक नया भवन नहीं बन जाता तब तक जी आई सी, के बच्चे जी जी आई सी के कुछ कमरों में अध्ययन करेंगे या दोनों विद्यालयों के बच्चे एक साथ पढेंगे । जिस पर अभी निर्णय होना है । जी आई सी के छात्रों को जी जी आई सी भेजने से पहले यहां पुरुष शौचालय बनाया जाना है ।

 

जी आई सी व जी जी आई सी, दोनों विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष भवानी दत्त भट्ट हैं । उनके बच्चे दोनों विद्यालयों में पढ़ते हैं । भवानी दत्त भट्ट ने कहा कि इस ऐतिहासिक विद्यालय के दूसरी जगह शिफ्ट होना अथवा दूसरे विद्यालय में विलय होना काफी भावुक क्षण है । लेकिन बलियानाले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभिभावक संघ ने विद्यालय को जी जी आई सी से संचालित करने की सहमति दे दी है ।
बैठक में दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य सहित शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद थे ।

ALSO READ:  सोलह श्राद्ध । महत्व व तिथियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

 

उल्लेखनीय है कि राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल का 125 साल पुराना इतिहास है । यह विद्यालय 1899 में अयारपाटा में “डायमंड जुबली” नाम से शुरू हुआ और करीब 25 साल तक वहां रहा । 1924 में यह विद्यालय जी जी आई सी तल्लीताल में शिफ्ट हुआ और 1946 तक वहां रहा और देश की आजादी से एक साल पहले 1946 में वर्तमान स्थान में शिफ्ट हुआ और लगभग 80 साल से यहां चल रहा है । इस विद्यालय से अध्ययन कर निकली कई विभूतियों ने देश व दुनिया में नाम कमाया है । जिसका अस्तित्व बचाना अब मुश्किल हो रहा है ।

 

बलियानाला में लगातार हो रहे भूस्खलन से इसका खेल मैदान सहित एक बड़ा हिस्सा बलियानाले में समा चुका है और और बचे हुए हिस्से में भी दरारें हैं जो खतरे का कारण बन सकती हैं । वर्तमान में सरकार सिचाईं विभाग के माध्यम से बलियानाला का करीब 178 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत कार्य करा रही है । जो काफी धीमी गति से चल रहा है और भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में भूस्खलन जारी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page