नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के दृष्टिगत दिनांक 01 तथा 2 नवम्बर 2025 (ईगास अवकाश तथा रविवार) को विश्वविद्यालय तथा परिसरों के समस्त कार्यालय तथा विभाग खोले गये थे। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के उपरान्त उपरोक्त अवकाशों में हुए विश्वविद्यालयी कार्य के एवज में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में दिनांक 06 तथा 07 नवम्बर 2025 को अवकाश घोषित किया जाता है।
कुलसचिव के अनुसार डी०एस०बी० परिसर तथा सर जे०सी०सी० बोस तकनीकि परिसर, भीमताल में दिनांक 06 नवम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है।
यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से निर्गत किया जा रहा है।



