(नवीन सनवाल)
अल्मोडा़। होम्योपैथी के इलाज से रोगों के निदान में चमत्कारी परिणाम आ रहे हैं। होम्योपैथी अब देश-विदेश में तेजी से लोकप्रिय होती जा रहा है। जिसमें कैंसर ,एचआईवी एड्स ,अर्थराइटिस त्वचा समेत अनेक रोग होम्योपैथिक दवा रामबाण साबित हो रही हैं।

 

होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. कंचन उप्रेती ने बताया कि उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख सम्मेलन में होम्योपैथी पर अपना अनुभव प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका मिला । इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के होम्योपैथी विशेषज्ञ उपस्थित थे।

 

डॉ. कंचन उप्रेती ने स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख़ शहर में आयोजित कॉग्निशन कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा, बायोकैमिस्ट्री और इम्यूनोलॉजी पर गहन चर्चा की गई। इस सम्मेलन में उनकी प्रस्तुति को विशेष रूप से चुना गया, जो चिकित्सा के नए दृष्टिकोणों पर आधारित थी।

ALSO READ:  फूलदेई पर विशेष--: आज 14 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है फुलदेई ।

 

वर्तमान में डॉ. कंचन उप्रेती एक होम्योपैथिक कंसल्टेंट, शोधकर्ता और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता हैं। वह दुनियाभर में ऑनलाइन कंसल्टेशन देती हैं, और यूट्यूब पर पॉडकास्ट्स में भी गेस्ट के रूप में शामिल होती हैं।

डॉ. कंचन उप्रेती मूलरुप से उत्तराखण्ड़ के अल्मोडा़ जिला अंतर्गत ब्लॉक धौलादेवी के ग्राम कुजेली निवासी महेश चन्द्र उप्रेती की पुत्री हैं। जिन्होंने नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से बी ए एच एम एस कोर्स किया है। जो गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त हैं।

 

 

डॉ. उप्रेती पिछले 5 वर्षों से समाज सेवा कार्य करते हुए अनेक स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया है। जिसमें होम्योपैथिक इलाज की विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी विशेषतों पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं।

ALSO READ:  नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के होली मिलन कार्यक्रम में जमकर नाचे पत्रकार ।

 

स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख सम्मेलन में डॉ. उप्रेती ने न केवल अपनी विशेषता का परिचय दिया बल्कि उत्तराखंड की समृद्धि,सांस्कृतिक धरोहर,पर्यटन स्थल और धार्मिक महत्व को भी वैश्विक मंच में प्रमुखता से प्रस्तुत किया। उन्हें विदेशों में भी अनेक महत्वपूर्ण मंच पर बोलने का मौका मिला है। जिससे उन्होंने अपनी विशेषता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा किया है। जो उत्तराखंड के लिए विशेष गौरव की बात है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page