नैनीताल । उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विश्वविद्यालयों व  डिग्री कॉलेजों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति ढांचे के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में लाने का आश्वासन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रयोगशाला सहायक कर्मी संघ को दिया है ।

 

   उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गुरुवार की शाम नैनीताल क्लब में महाविद्यालय प्रयोगशाला कर्मी संघ के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे । इस बैठक में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव,उच्च शिक्षा निदेशक,उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन व प्रयोगशाला सहायक कर्मी संघ के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार सिंह,महामंत्री महावीर प्रसाद कंसवाल,डॉ. लक्ष्मण रौतेला,इकरार हुसैन मौजूद थे ।
   बैठक में प्रयोगशाला सहायक कर्मी संघ ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक जिस पद पर नियुक्त होता है उसी पद से सेवानिवृत्त हो जाता है । उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि प्रयोगशाला सहायक संवर्ग कार्मिकों हेतु पांच पदीय ढांचा प्रस्तावित है जिस पर शासन ने न्यायोचित निर्णय नहीं लिया । इस सम्बंध में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा समय समय पर जारी आदेशों का पालन  भी नहीं हुआ ।जिससे प्रयोगशाला सहायक नाराज हैं ।
  उच्च शिक्षा मंत्री ने बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में लाने के निर्देश दिए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page