देहरादून । अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी के भोगपुर रानीपोखरा देहरादून स्थित आवास पर आशा वर्कर्स व आशा फेसिलिटेटर ने नव वर्ष का स्वागत गीत ,संगीत के साथ किया । साथ ही केक काटा गया ।
इस मौके पर रेनू नेगी ने प्रदेश के समस्त आशा एवं फैसिलिटेटरों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की सम्भावित चौथी लहर को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन हमें प्राथमिकता से करना होगा और स्वास्थ्य निदेशालय व शासन से जारी गाइड लाइन का व्यापक प्रचार किया जाना होगा ।
कार्यक्रम में आशा वर्कर सरिता उपाध्याय,सरिता राणा, संध्या नवानी, कौशिल्या तिवारी, रेखा रावत,कृष्णा भंडारी, रेखा देवी, लक्ष्मी पुंडीर ,मंजू देवी आदि ने प्रतिभाग किया।