नैनीताल । भीमताल ब्लॉक के जलालगांव के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं का समाधान न होने से क्षुब्ध होकर मतदान का बहिष्कार किया । यहां 280 मतदाताओं में से 16 लोगों ने ही मतदान किया है ।
नैनीताल कालाढूंगी मार्ग में मंगोली से 9 किलोमीटर दूर जलालगांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया । गांव के वरिष्ठ नागरिक धर्म सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके गांव में पोलिंग बूथ नहीं है और मतदान के लिए 5 किलोमीटर दूर थापला गांव के पोलिंग बूथ में जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने गांव में ही बूथ बनाने की मांग की थी । लेकिन पोलिंग बूथ गांव में नहीं बना । इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की समस्या के लिये ग्रामीण संघर्षरत हैं । धर्म सिंह ने कहा कि पिछली बरसात में जिनके घर ध्वस्त हो गए उनकी किसी ने सुध नहीं ली और वे यहां से पलायन कर चले गए। कहा कि समस्याओं के समाधान न होने से आहत होकर इस लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय विधायक व सांसद ने उनके गांव की घोर उपेक्षा की है ।