नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में देर रात गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में दो गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुटों में मारपीट के चलते क्षेत्र में भंयकर हंगामा हो गया, जिस पर पुलिस की ओर से दोनों गुटों के 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से नैनीताल घूमने के लिए चार पर्यटक पहुंचे थे। पर्यटक देर रात 10 बजे मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में टहल रहे थे कि इसी दौरान उनके ऊपर किसी युवक ने शराब की बोतल फेंक दी जिस पर उनका आपस में विवाद हो गया। इस दौरान युवक की ओर से चार और युवक वहां पहुंच गए। विवाद बढ़ा तो दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान युवकों ने प्रयागराज से आए पर्यटकों को पीट दिया। जिसके बाद पर्यटक भागकर कोतवाली पहुंच गए।
कोतवाली पहुंचे पर्यटकों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस युवकों को भी पकड़ कर ले आई। कोतवाली में दोनों गुटों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। कोतवाली में तैनात एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान में मारपीट करने पर सात नम्बर नैनीता निवासी गौरव जोशी, योगेश त्रिपाठी, संजय बिष्ट, सुंदर सिंह राठौर व प्रयागराज निवासी सत्यम, आदित्य कुमार, सूरज व नीरज त्रिपाठी व नयन के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी है।