भीमताल। जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग पर सोमवार की देर रात एक पिकअप के गहरी खाई में गिर जाने से चालक नारायण सिंह पुत्र चतुर सिंह गंगोला निवासी मलुवाताल की मौत हो गयी।
घटना की जानकारी प्रधान राधा कुल्याल ने भीमताल पुलिस व क्षेत्र के लोगों को दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रधान ने बताया देर रात वाहन यूके 04 सीबी 3574 बूढ़ाधूरा से भीमताल की ओर आ रहा था जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इससे चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है ।

………….

2015 में भी हुई थी इसी स्थान पर दुर्घू, चार की हुई थी मौत

ALSO READ:  बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा "नैनीताल में होता है अपनेपन का अहसास" ।

भीमताल। जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग के जिस स्थान पर यह दुर्घटना घटित हुई है ठीक उसी स्थान पर 2015 में एक टाटा सुमो के गिरने से बूढ़ाधूरा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। उसी स्थान पर सोमवार की रात एक पिकअप गिरी और एक की मौत हो गई। बताया जा रहा घटना स्थल से कुछ दूरी पर शादी समारोह भी था।

…….…………..

जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मार्ग में सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम

भीमताल। जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग पर डामरीकरण, मरम्मत व सड़क किनारे सुरक्षा पैराफिट लगाने की मांग ग्रामीण 2015 से लगातार करते आ रहे हैं पर ग्रामीणों की मांग पर सुनवाई नहीं हुई। प्रधान राधा कुल्याल, बीडीसी सदस्य मदन मोहन कुल्याल वह सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुल्याल ने बताया सड़क की हालत जर्जर है। सड़क किनारे सुरक्षा दीवार नहीं हैं। 2015 इसी स्थान पर वाहन खाई में गिरा था इससे बूढाधूरा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। यहां पर भयंकर खाई है। तब से लगातार सुरक्षा के लिए लोहे के मजबूत पैराफिट लगाने की मांग करते आ रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो पायी है विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page