मौका मिला तो नेता नहीं बेटा बनकर करूंगा ग्रामीणों की सेवा: लाखन
भीमताल। भीमताल सीट से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने कहा मौका मिला तो वह नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगे। यह बात उन्होंने ओखलकांडा के ग्राम सभासभा क्वेराला, कालाआगर, खनस्यूं बाजार व धारी के ग्राम सभा बबियाड, गैड़ाखान, चखुटा में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से कहीं। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा वह नेता नहीं बेटा बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। कहा अब तक भाजपा, कांग्रेस एवं अन्य को देख लिया है। इस बार उन्हें मौका देकर उनका विकास को देखा जाय। उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि वह उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे। ग्रामीणों को स्वास्थ्य, सड़क, पानी, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। इधर रामगढ़ ब्लॉक के महिला समूहों ने बैठक कर निर्दलीय प्रत्याशी नेगी को समर्थन देने का निर्णय लिया। महिलाओं ने बताया रामगढ़ ब्लॉक विकास के मामले में जिले में अग्रणीय है। कहा यहाँ की महिलायें समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हैं। जिसमें महिला समूह के साथ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी का भी विशेष योगदान रहा है।