अब रसोई गैस सिलिंडर की डिलीवरी को कोड जरूरी

 

नैनीताल । रसोई गैस की कालाबाजारी पर अंकुश को इंडेन ने तकनीक का सहारा लिया हैं। केएमवीएन की पर्वत गैस सर्विस की ओर से अब घरेलू सिलिंडर की चोरी रोकने और सही उपभोक्ता की पहचान के लिए डीएसी यानी डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड अनिवार्य रूप से देने पर ही घरेलू गैस सिलेंडर की घर पर आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।
पर्वत गैस सर्विस की प्रबंधक अंकिता पाण्डे ने बताया कि अब केवल आनलाइन बुकिंग कर लेने से काम नहीं चलेगा। घर के दरवाजे पर सिलेंडर की आपूर्ति होने पर उपभोक्ता को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड की देना जरूरी होगा। डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड पहले से लागू है, लेकिन उपभोक्ताओं की ओर से पालन नहीं किया जा रहा है। जिसकारण सही उपभोक्ता तक सिलिंडर की आपूर्ति करने में कठिनाई आ रही हैं। अंकिता के अनुसार उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाता है,यह कोड उपभोक्ताओं को डिलीवरी बॉय को अनिवार्य रूप से बताना होगा, तभी जाकर गैस की डिलीवरी पूरी की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उल्लेखनीय है कि नैनीताल में 30 हजार के करीब कनेक्शन हैं, जिसमें से करीब 17 हजार ही चालू हैं। अंकिता के अनुसार उपभोक्ताओं के लिए दस किलो के कंपोजिट सिलिंडर उपलब्ध हैं। उपभोक्ता औपचारिकता पूरी कर यह सिलिंडर ले सकते हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page