आज दिनांक 09-01-2023 को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक बैठक आहुत की गयी जिसकी अध्यक्षता श्री प्रभाकर जोशी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा की गयी तथा बैठक का संचालन श्री विकास बहुगुणा महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया।
बैठक में पारित प्रस्ताव:-
प्रस्ताव संख्या 1. सर्वसम्मति से पारित किया गया कि जोशीमठ में हो रहे भूमि घसाव के कारण वहा कि आम जनता के रिहायसी मकानों, सड़कों आदि में दिन प्रति दिन आ रही दरारों व भूमि घसाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसमें कई परिवार (जिनमें महिलाएँ, पुरुष, बुर्जुग एवं छोटे बच्चे शामिल है) प्रभावित होकर डर के साये में अपना एक-एक दिन बिता रहे है। इस स्थान को लोगो की आस्था के केन्द्र के रूप में भी मान्यता प्राप्त है यहाँ पर दिन-रात जमीन का धसना, दरारे आना घरों का टूटना जारी है और ऐसी स्थिति में जोशीमठ की जनता की समस्या को सरकार द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा उनके पुर्नवास के सम्बन्ध में कोई रणनीति तैयार नहीं की गयी है, जबकि किसी भी समय पूरे जोशीमठ का इलाका तबाह होने की कगार पर खड़ा है। इस सन्दर्भ में माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय से निवेदन किया जाय कि वे मानवीय पहलू को दृष्टिगत करते हुए सहानुभूतिपूर्वक इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की कृपा करें जिससे कि जोशीमठ की आम जनता को होने वाली किसी बड़ी अप्रिय घटना से बचाया जा सके। दिनांक-09-01-2023
(विकास बहुगुणा ) महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नैनीताल
(प्रभाकर जोशी) अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल