नैनीताल । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल रवि प्रकाश की अदालत ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी टैक्सी चालक को दोषमुक्त करार दिया है । इस मामले में आरोपी टैक्सी चालक द्वारा घटना के समय की वीडियो फुटेज कोर्ट में पेश करना अहम कारक रहा ।

 

   अभियोजन पक्ष के अनुसार 12 फरवरी 2022 को खैरना से पिलखोली रानीखेत जाने के लिये एक महिला टैक्सी में बैठी । लेकिन टैक्सी में अन्य सवारियों के न होने के कारण टैक्सी चालक ने दूसरी बुकिंग ले ली और महिला से टैक्सी से उतरने को कहा । लेकिन महिला ने टैक्सी से उतरने से इंकार कर दिया । इसी मामले में हुए विवाद में महिला ने टैक्सी चालक अशोक  के खिलाफ आई पी सी की धारा 323 व 354 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि टैक्सी चालक ने उसे अपने वाहन में बैठाया और 50 मीटर दूर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की । इस मामले में आरोपी ने 2 फरवरी 2023 को कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण किया था और उसी दिन उसे जमानत मिली थी ।
    इस मामले में पुलिस रिपोर्ट व गवाहों के बयानों के साथ ही टैक्सी चालक अशोक द्वारा कोर्ट में पेश की गई पेन ड्राइव (वीडियो फुटेज) ने आरोपी के पक्ष में अहम भूमिका निभाई । इस पेन ड्राइव में  घटना के समय अशोक ने स्वयं बनाई थी । जिसमें टैक्सी चालक अशोक, गाड़ी में बैठी महिला से गाड़ी से उतरने को कह रहा है । लेकिन महिला गाड़ी से उतरने को अपनी प्रतिष्ठा के खिलाफ मानते हुए टैक्सी चालक से भला बुरा कहते सुनाई दे रही है ।
आरोपी के अधिवक्ता पंकज कुलौरा ने इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश, घटना के समय मौके पर मौजूद भीड़ व टैक्सी ड्राइवर द्वारा स्वयं पुलिस को बुलाने आदि तथ्यों को भी प्रस्तुत किया तथा कहा कि सार्वजनिक स्थान पर कोई व्यक्ति महिला के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता । ऐसा करने पर भीड़ आरोपी को स्वयं दण्डित कर देती है ।
   इन तथ्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर को दोषमुक्त करार दिया ।
ALSO READ:  ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस की मासिक बैठक । कॉन्फ्रेंस की सक्रिय सदस्य डॉ. सरस्वती खेतवाल के नगर पालिकाध्यक्ष व गजाला कमाल के दूसरी बार सभासद बनने पर हुआ स्वागत ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page