नैनीताल । ओखलकांडा ब्लॉक की खनस्यू तहसील 9 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आने के बाद भी यह तहसील अब तक पटवारी चौकी में चल रही है । जबकि तहसील भवन निर्माण के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध है । खनस्यू की ग्राम प्रधान जानकी बर्गली व अन्य ने गुरुवार को कुमाऊं आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर शीघ्र तहसील भवन बनाने व यहां पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की मांग की गई है ।
ग्राम प्रधान ने कहा है कि इस तहसील से वर्तमान में केवल खतौनी निकालने का कार्य हो रहा है। जबकि सृजित पद तहसीलदार, रजिस्टार कानूनगो एवं अन्य कर्मचारी, तहसील भवन निर्माण/बुनियादी ढांचा न होने के कारण तहसील धारी में ही कार्य कर रहे हैं। जिस स्थान में वर्तमान में तहसील संचालित हो रही है, वह ग्राम पंचायत गलनी के तोक बतौड़ा (खनस्यू) के अन्तर्गत आते हैं। जहाँ पर तहसील परिसर / भवन निर्माण हेतु पर्याप्त मात्रा में सरकारी भूमि उपलब्ध है। जिसका प्रस्ताव पूर्व में प्रशासन के माध्यम से शासन में पहुँच चुका है। लेकिन सरकार एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण आज दिन तक तहसील भवन निर्माण/बुनियादी ढांचा नहीं बन पाया है। इसलिए तहसील क्षेत्र के लगभग 60 से 70 गाँव के लोग तहसील धारी के चक्कर लगाने हेतु मजबूर हैं। जिसमें लोगो को आर्थिक, मानसिक, एवं अन्य कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
उक्त क्षेत्र जहाँ पर वर्तमान में तहसील संचालित की जा रही है, वह आवागमन एवं बाजारी क्षेत्र हेतु सुगम है, और विकास खण्ड ओखलकाण्डा का केन्द्र बिन्दु है । यह गांव हल्द्वानी नगर क्षेत्र से भी नजदीक है। इसलिए उक्त तहसील भवन का निर्माण किया जाना जनहित में आवश्यकीय है ।
ग्राम प्रधान जानकी बर्गली व अधिवक्ता गजेंद्र बर्गली ने आयुक्त से मांग की है कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए तहसील खनस्यू के स्थाई भवन निर्माण हेतु ग्राम पंचायत गलनी के अर्न्तगत तोक बतौड़ा (खनस्यू) में उपलब्ध सरकारी भूमि पर स्थाई तहसील परिसर स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिससे क्षेत्रवासियों एंव आम जनमानस को एक पूर्ण कालिक तहसील की सुविधाओं का लाभ मिल सकें।