नैनीताल । नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी  विभा दीक्षित नगर नैनीताल द्वारा पर्यटन नगरी में बेहतर यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा, सत्यापन अभियान, नशे की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता को अपनी प्राथमिकता बताया है ।

रविवार को पुलिस लाइन में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की साथ ही पत्रकारों से शहर की समस्याएं जानी । उन्होंने बताया गया कि नैनीताल में पर्यटन के बेहतर कारोबार एवं सुगम यातायात हेतु मुख्य मार्ग के किनारे बनी अवैध पार्किंग को चिन्हित कर हटवाया जाएगा, बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु सत्यापन अभियान को पुनः चलाया जाएगा साथ ही युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु स्थानीय सरकारी/निजी स्कूलों/संस्थानों में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान को चलाए जाने की आवश्यकता है।
पत्रकारों द्वारा बताया गया कि आए दिन स्थानीय स्कूली बच्चों एवं नवयुवकों द्वारा दोपहिया वाहनो को तेज गति से एवं खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा है जिसमें रोकथाम की आवश्यकता है । जिस पर उन्होंने कहा कि   पुलिस द्वारा सर्वप्रथम स्कूल/कॉलेज एवं संस्थानों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। तीव्र गति एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले नवयुवकों/छात्र-छात्राओं के परिजनों को मौके पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके पश्चात भी यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा से संबंधित त्वरित शिकायतों के सम्बंध में उन्होंने  बताया  कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में विभिन्न प्रकार की पुलिस सहायता, ऑनलाइन शिकायतो हेतु उत्तराखंड पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप लॉन्च किया गया है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने  मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को ऑनलाइन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल  प्रीतम सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल  रोहताश सिंह सागर आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page