नैनीताल । डी एस ए द्वारा आयोजित 99वीं लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में शनिवार को लीमैक्स ने वी विहान सीनियर को 12-0 से हराया ।

 इस मैच में लीमैक्स की ओर से कुश ने 3,अमन,सनद ने 2-2,पटवाल,गौरव,चारु,अदिति व शुभम ने 1-1 गोल किया । दूसरे मैच में मोस्क्यूटोज की टीम ने ग्रेविटी को पराजित किया । मोस्क्यूटोज की ओर से मोंटी ने तीन गोल किये । इन मैचों के रैफरी सिकन्दर अली,चेतन रौतेला,वृजेश,धीरज पांडे,सुनील पांडे थे ।
इधर  स्टेट बैंक मिनी चिल्ड्रिन फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में सेंट जोजफ कॉलेज ने ए एन डी सैनिक हॉस्टल को 7-0  से हराया । सेंट जोजफ की ओर से ये गोल शेरशाह ने 4 व गौरांश बोरा ने 2 गोल किये ।  दूसरा मैच  सी आर एस टी इंटर कॉलेज व सेंट स्टीफन कॉलेज के बीच हुआ । जिसमें सी आर एस टी इंटर कॉलेज की टीम सुरजीत सिंह के एकमात्र गोल की मदद से विजयी रही । तीसरा मैच लेक इंटरनेशनल भीमताल व सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल के बीच खेला गया ।जिसमें सुधांशू के एकमात्र गोल की मदद से भीमताल की टीम विजयी रही । इन मैचों के रैफरी विनय चौधरी,धर्मेंद्र गंगोला,धीरज पांडे,राहुल देव, रविन्द्र थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page