नैनीताल । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर 4 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित हल्ला बोल रैली में नैनीताल से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल होंगे । इस रैली की तैयारियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । जिसमें दिल्ली जाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की सूची व वाहनों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया ।
इस बैठक में विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी,महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष डॉ0 भावना भट्ट,भीमताल ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे,महामंत्री कैलाश अधिकारी,दिनेश कर्नाटक,मोहन कांडपाल,रईस अहमद,कनक साह,कमल जोशी,प्रेम शर्मा,सुनीता आर्य,लीला जोशी, लता तरुण,बंटू आर्य,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, सभासद पुष्कर बोरा,सचिन आर्य,विनोद परिहार,वीरेंद्र बिष्ट,सूरज पांडे,संजय कुमार,राजेन्द्र व्यास,भुवन बिष्ट,बहादुर बिष्ट,राजेश चन्द्रा,विमल चौधरी,अंकित चन्द्रा,गौरव कुमार,मनोज चनियाल, गौरव साह सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।