नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस हल्द्वानी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने नैनीताल की ठंडी सड़क में पिछले साल बरसात में हुए भूस्खलन का ट्रीटमेंट अब तक न होने पर चिंता जताई । सरिता आर्य ने कहा कि डी एस बी परिसर छात्रावास के समीप हो रहे भूस्खलन को बरसात शुरू होने से पहले रोका जाए ताकि और अधिक नुकसान होने से बचा जा सके ।
विधायक ने बताया कि इस भूस्खलन के ट्रीटमेंट के लिये मुख्यमंत्री ने पहले ही धनराशि स्वीकृत की है । जिसे जल्दी अवमुक्त कर ट्रीटमेंट शुरू किया जाय । मुख्यमंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र काम शुरू करने को कहा । सरिता आर्य ने नैनीताल की माल रोड व अन्य स्थानों में खतरा बने पेड़ों की लॉपिंग करने, सूखे पेड़ों को कटवाने की मांग भी की । विधायक ने नैनीताल हल्द्वानी रोड में ढाबा संचालकों की समस्या भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तथा बताया कि सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर इन ढाबों को हटाने के लिये निशान लगाए गए हैं । इस मामले का प्रशासन ने उचित समाधान का आश्वासन दिया । विधायक ने नैनीताल में प्रशासन द्वारा किये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी देते हुए इस कार्य की सराहना की । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों सहित अन्य सरकारी कार्यक्रमों में विधायकों,जनप्रतिनिधियों की भागीदारी तय की जाय । इस बैठक में विधायक सरिता आर्य के साथ नैनीताल मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी,बेतालघाट अध्यक्ष प्रताप बोरा,प्रधान नौघर महेंद्र,बी डी सी सदस्य किसन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।