(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण । भतरोजखान से भिकियासैंण आ रही एक अल्ट्रो कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसका सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील मुख्यालय के अन्तर्गत भतरोंजखान से भिकियासैंण आ रही एक अल्टो संख्या यूके01 बी 3791 पनपोला से एक किमी पहले नौरड के पास 150 मीटर नीचे जा गिरी, जिसमें सवार कैलास उप्रेती पुत्र मथुरा दत्त निवासी मुनानी गंभीर रूप से घायल हो गये ।जिन्हे तुरंत सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया, जहां डाक्टरों प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। कैलाश उप्रेती वर्तमान में रानीखेत पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं।