स्पा सेंटर के नाम पर किये जा रहे देह व्यापार के धंधे का उधमसिंहनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए सेंटर संचालक सहित 6 लड़के व 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया  है ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के  निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य  थाना किंच्छा क्षेत्र में रोडवेज चौक से आगे स्थित स्पा सेन्टर (द रिलेक्स स्पा) में छापा मारा । जहां काफी समय से अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिली थी । यहां अक्सर लोगों की आवाजाही रहती थी । जिस कारण आम लोगों का एवं मोहल्ले में रहने वाले लोगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। सूचना पर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए द रिलैक्स स्पा सेन्टर में छापेमारी की कार्यवाही की गई। मौके पर संचालक सहित 06 युवक व 04
युवतियों को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा गया।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल जनपद भ्रमण कार्यक्रम ।

 

पूछताछ पर पकड़े गये संचालक द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर का मालिक जतिन है जो फरीदाबाद का रहने वाला है। जिसका संचालन वह करता है और जतिन फरीदाबाद गुडगाव से अपने साथ दो युवतियों को यहां पर लेकर आया था ।  जिन्हें स्पा सेन्टर में दिनरात काम के लिये रखा है। दो युवतियों को यही रुद्रपुर शहर से रखा गया है। युवतियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह गरीब घर की हैं । जतिन और एक अन्य व्यक्ति  नवल द्वारा उन्हें  सैलरी के आधार पर नौकरी दी । परन्तु बाद में  कहने लगे कि अनैतिक कार्य करने के ही हमे जो कस्टमर पैसे देंगे वही  सैलरी होगी । मना करने पर सैन्टर से निकाल देने की धमकी देते हैं । जिस कारण मजबूरी में पैसों के लिये अनैतिक कार्य करते हैं।

ALSO READ:  सख्ती--: कुमाऊँ आयुक्त की जन सुनवाई में भूमि विवाद के कई मामले सुलझे ।

 

मौके पर किसी भी कस्टमर की रजिस्टर में इन्ट्री नहीं पायी गयी और नही थैरेपिस्ट का प्रमाण पत्र व न ही पुलिस सत्यापन पाया गया । अनियमिता पाये आने पर संचालक सहित 06 युवकों को गिरफ्तार कर थाना किच्छा मे धारा-370भा0द0ति व 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और युवतियों के परिजनों को सूचना दी गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page