नैनीताल । लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ की आज हुई आम बैठक में उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर 4 मई से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।
लो नि वि के प्रांतीय खण्ड कार्यालय प्रांगण आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संघ के संयोजक गिरीश जोशी ने तथा संचालन शाखा अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने किया । बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन ग्रेज्युटी आदि का भुगतान समय से करने, सेवानिवृत्ति से 6 माह पूर्व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका तैयार करने ताकि भुगतान की समस्या न आ पाए, एन पी एस से पी एफ खाते में धनराशि समायोजित करने,कार्य स्थलों में श्रमिकों को नियुक्ति देने ताकि कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे, कार्यस्थल में कार्मिकों को औजार उपलब्ध कराने,सेवानिवृत्त कर्मचारियों से वसूली न करने, दैनिक वेतन व वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित, गोल्डन कार्ड बनवाने,वर्दी देने की मांग की गई । इन मांगों के निराकरण के लिये 4 मई से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । बैठक में सचिव आनन्द खड़ायत,किसन सिंह,गोधन सिंह, महेश जोशी,दीवान सिंह, राजू अधिकारी,राजू शर्मा,गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारी मौजूद थे ।